एश्वर्य प्रताप और चिंकी यादव ने रचा इतिहास,देश को दिलाए दो स्वर्ण
भोपाल, मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के स्टाॅर खिलाड़ी एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और चिंकी यादव ने वल्र्ड कप में सोने पर निशाना साधा और दो स्वर्ण पदक देश को दिलाए। मध्य प्रदेश के निशानेबाज एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन और चिंकी यादव ने 25 मीटर पिस्टल इवेन्ट में शानदार प्रदर्शन किया और देश-विदेश के नामचीन निशानेबाज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा। केन्द्रीय खेल मंत्री मान. श्री किरण रिजिजू और मध्य प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने दिल्ली स्थित डाॅ. कर्णीसिंह शूटिंग रेंज में आयोजित आईएसएसएफ वल्र्ड कप शूटिंग प्रतियोगिता में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखा।
ऐसे लगाया सोने पर निशाना
दिल्ली में आयोजित आईएसएसएफ वल्र्ड कप शूटिंग प्रतियोगिता में चिंकी यादव ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए महिला वर्ग की व्यक्तिगत 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कुल 32 अंक अर्जित कर देश को स्वर्ण पदक दिलाया। भारत की राही सरनोबत दूसरे और मनू भाकर तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह पुरूष वर्ग की 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 462.5 का स्कोर करते हुए देश को स्वर्ण पदक दिलाया। हंगरी के खिलाड़ी 461.6 अंकों के साथ दूसरे और डेनमार्क के खिलाड़ी 450.9 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।