तेरह की मौत के बाद भी नहीं जागा प्रशासन
ग्वालियर, मंगलवार को पुरानी छावनी क्षेत्र में हुए भीषण हादसे में 12 महिलाओं और आटो चालक की मौत के बाद भी प्रशासन नहीं जागा है। शहर में सवारी वाहन क्षमता से अधिक सवारियां लेकर चल रहे हैैं। प्रमुख चौराहों से गुजरने इन वाहनों को पुलिस देखने के बाद भी जाने देती है। इससे हादसे होते हैं। ग्रामीण रुट पर चलने वाली निजी बसों में छत पर भी सवारियां बैठी रहती है। बस संचालक पुलिस को पैसा देकर जमकर ओवरलोडिंग करते हैं।