कायस्थ शिरोमणि शिवदयाल बाबू नहीं रहे


ग्वालियर , कायस्थ समाज के वरिष्ठ व भाजपा नेता शिवदयाल बाबूजी का  निधन एक मई हो गया है।  93 वर्षीय बाबू जी कायस्थ समाज के शिरोमणि कहे जाते थे।  समाज को संगठित करने में उनका काफी योगदान रहा है।उनके निधन पर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिहं तोमर सांसद विवके शेजवलकर, पूर्व सांसद अनूप मिश्रा ने शोक व्यक्त किया है। पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, पूर्व ग्वालियर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष अभय चौधरी ने उनके निवास पर पहुंचकर श्रद्धाजंलि अर्पित की। कायस्थ महासभा के एसबीएल श्रीवास्तव, रामसेवक श्रीवास्तव, श्याम सुंदर श्रीवास्तव, देवेन्द्र श्रीवास्तव समेत भाजपा नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया है।