ग्वालियर में पासपोर्ट की 22 दिन की वेटिंग को कम किया जाए : चेम्बर ऑफ कॉमर्स


ग्वालियर. ग्वालियर में स्थापित पासपोर्ट सेवा केन्द्र में पासपोर्ट चाहने वालों की लगभग 22 दिन की वेटिंग चल रही है, जिसके कारण आवेदनकर्ताओं को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही फॉर्म में गलती होने या पासपोर्ट डैमेज होने पर भोपाल भी जाना पड़ रहा है। 
इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, भोपाल को पत्र प्रेषित कर माँग की गई है कि अन्य पासपोर्ट सेवा केन्द्रों की भांति ग्वालियर में भी वेटिंग अवधि को कम किया जाए तथा अगर किसी आवेदन फार्म में नाम की स्पेलिंग या अन्य किसी तरह की लिपिकीय गलती होती है, उसे सुधारने की सुविधा भी ग्वालियर पासपोर्ट सेवा केन्द्र में ही उपलब्ध है।